[ad_1]
एमपी के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और हॉकी इंडिया के ऑफिसियल पेज सहित कई लोगो के कल देर रात ट्विटर हैडल हैक को गए। ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद इन सभी के हैंडल से अकाउंट हैक होने की जानकारी दी गई। हालांकि कुछ देर बाद ही सभी अकाउंट रिस्टोर हो गए।
.
ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद सभी हैंडल पर लिखा गया कि यह अकाउंट हैक हो गए है।THIS IS HACKED ACCOUNT!!
INTRODUCING SHACKED ON SOLANA
on each account we hack we publish the token address so we pump it and make profits together
CA: 9ydCjcbvD4ugNjBufjn1jeU9U1pPNiUMRbwFTj7UzgTi
BUY NOW!
हालाँकि बाद में यह ट्वीट डिलीट भी कर दिए गए।
डेटा की सुरक्षा पर सवाल
इन ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस तरह की संदिग्ध ट्वीट पोस्ट को देखकर, जहां क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े अपकमिंग ट्वीट आ रही थी। फैंस ने तुरंत उस पर कमेंट करना शुरू कर दिया और अकाउंट के हैक होने की बात भी शेयर कर दी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पूरे प्रकरण पर चिंता जताई। बता दें कि सोशल मीडिया पर लाखों की तादाद में फॉलोअर्स है, जोकि फैंस को प्रभावित करते है। ऐसे में इस तरह के साइबर अटैक से ऐसी घटनाओं से लाखों लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इससे उनके डेटा के सुरक्षित होने पर भी बड़ा सवाल पैदा होता है।
[ad_2]
Source link