[ad_1]
ट्यूशन जा रहे 5 साल के मासूम को कुत्तों ने नोंचा।
शहर के गुलाबबाड़ी इलाके में 5 साल के मासूम पर कुत्तों ने अटैक कर दिया।उसके पीठ, हाथ, पैर, कमर सहित 12 जगहों पर घाव आए। मौके पर मौजूद लोगों ने कुत्तों से बचाया। परिजन उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए। घटना मंगलवार दोपहर ढाई बजे के आसपास की है।
.
विक्रम चौक गुलाबबाड़ी रामपुरा निवासी कमलेश जैन ने बताया कि 5 साल का बेटा देवांश एचकेजी में पड़ता है। वो रोज घर से 50 कदम की दूरी पर ट्यूशन पड़ने जाता है।मंगलवार शहर में अंनत चतुर्दर्शी का जुलूस निकल रहा था। दोपहर में पत्नी 5 साल के बेटे देवांश को बैग लेकर ट्यूशन छोड़ने ने घर से निकली। घर से 5 कदम चलते ही गली में पीछे से आए कुत्तों ने हमला कर दिया। 3-4 कुत्ते देवांश पर टूट पड़े। चिल्लाने की आवाज लोगों ने उसे एकदम से छुड़ाया। कुत्तों ने देवांश के अंडकोष से मांस फाड़ दिया। वो तो गनीमत रही कुत्तों का दांत टॉयलेट वाली जगह पर नहीं लगा। देवांश के खून बहने लगा। उसे पट्टी की।
घायल बेटे को लेकर तुरंत रामपुरा सैटेलाइट हॉस्पिटल लेकर गया। वहां कहा एमबीएस हॉस्पिटल लेकर जाओ। फिर एमबीएस हॉस्पिटल आए। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने पट्टी खोलने को कहा ओर घाव वाली जगह को धोने को कहा। बच्चे के खून निकल रहा था। टॉयलेट वाली जगह पर कट लगा हुआ था, वो हमसे कैसे धुलता,बच्चा भी तड़पता। हम फिर बच्चे को झालावाड़ रोड़ स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर आ गए। जहां बच्चे की ड्रेसिंग की। बेटा अभी घर पर है। डॉक्टर ने 7 दिन बाद टांके लगाने की कहा है। कमलेश ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे को जगह जगह नोंचा है।तीन जगह तो आधा इंच तक गहरे घाव है। जिनसे मांस निकल आया।
[ad_2]
Source link