[ad_1]
नई दिल्ली. सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा हैं. सिंगर के पिता और फेमस म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का निधन हो गया है. वह 87 साल के थे. बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे. 18 सितंबर शाम करीब 8:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए. आज उनका अंतिम संस्कार होगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिमेश रेशमिया की फैमिली फ्रेंड फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने उनके पिता विपिन रेशमिया के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, ‘हां, उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी’. उन्होंने बताया कि विपिन रेशमिया अंतिम संस्कार 19 सितंबर (गुरुवार) को जुहू में किया जाएगा.
वनिता थापर विपिन रेशमिया को कहती थी पापा
वनिता थापर ने बताया कि म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया के साथ उनका रिश्ता बिलकुल एक पिता वाला है. ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब वह टीवी धारावाहिक बना रहे थे, तब से मैं उन्हें पापा कहती थी. बाद में, वह एक संगीत निर्देशक बन गए और फिर हिमेश उनके नक्शेकदम पर चले. उन्होंने आगे कहा, ‘बहुत ज्यादा दुख हो रहा है. मुझे अब तक इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे. हमारा रिश्ता 20 साल पुराना था. वो कमाल के शख्स थे, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी गजब था. वो म्यूजिक की बारीकी का ध्यान रखते थे. जब भी हिमेश का फोन आता, वो कहते कि मैंने ये धुन ढूंढी है. वो हमेशा हिमेश को बताते रहते कि ऐसा करो, वैसा करना चाहिए.’
पिता को गुरु मानते थे हिमेश
विपिन, हिमेश के पिता ही नहीं, बल्कि उनके गुरु भी थे. ये बात खुद हिमेश रेशमिया ने इंटरव्यू में कही थी. हिमेश रेशमिया ने कहा था, ‘मेरे पापा, मेरे भगवान, मेरे गुरु हैं. मेरे पिता ने मुझे जो सिखाया है, मेरा म्यूजिक उसी की झलक है.
Tags: Himesh Reshammiya
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 07:38 IST
[ad_2]
Source link