[ad_1]
देश के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सेक्टर का सबसे बड़ा इवेंट बाहा इंडिया पहली बार नए फॉर्मेट में आयोजित होगा। 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नए फॉर्मेट (ऑटोनॉमस-बाहा कॉम्पिटिशन, ड्राइवर लेस ऑफ रोडिंग कार रेसिंग) का आयोजन पुणे में होगा।
.
इस कॉम्पिटिशन में मध्य प्रदेश से सिर्फ इंदौर के 2 कॉलेजों की टीमों ने क्वालिफाई किया है। यह कॉम्पिटिशन इतनी चैलेंजिग है कि इसके फाइनल इवेंट में सिर्फ 5 कॉलेज की टीम ही जगह बना सकी हैं। जिसमें 2 टीम इंदौर की है।
ऑटोनॉमस-बाहा कॉम्पिटिशन में इंदौर से एक्रोपोलिस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और आईपीएस कॉलेज की टीमें हिस्सा ले रही हैं। बाहा एसएई इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार ऑटोनॉमस-बाहा 2024 कॉम्पिटिशन का आयोजन मल्टी वर्स ऑफ मोबिलिटी थीम पर हो रहा है।
कॉम्पिटिशन के लिए एसएई इंडिया ने पुणे में ट्रैक तैयार किया है। इस ट्रैक पर इंदौर के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई ड्राइवर लेस एटीवी पथरीले रास्तों पर मुकाबला करेंगी।
ऑटोनोमस बाहा पहली बार
एम-बाहा, ई-बाहा और एच-बाहा के साथ ही पहली बार ऑटोनॉमस-बाहा का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि एम-बाहा प्रतियोगिता में पेट्रोल गाड़ी का इस्तेमाल होता है। ई-बाहा में इलेक्ट्रिक गाड़ी का इस्तेमाल होता है। एच-बाहा में हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी का इस्तेमाल होता है। वहीं ऑटोनॉमस बाहा में ऐसे व्हीकल का इस्तेमाल होता है जो बिना ड्राइवर के चलती है, यानी ड्राइवर लेस एटीवी का।
अब जानिए, इंदौर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स द्वारा पहली बार बनाई गई ड्राइवर लेस एटीवी की ख़ासियत…
[ad_2]
Source link