[ad_1]
दौसा में अधिकारियों की मीटिंग लेते कलेक्टर देवेन्द्र कुमार।
राईजिंग दौसा इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बुधवार को कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने अधिकारियों को निवेशकों के साथ चर्चा कर अपने विभागों से जुड़े क्षेत्रें में अधिकाधिक एमओयू करने के निर्देश दिए। राईजिंग राजस्थान-2024 के तहत दौसा में अक्
.
कलेक्टर ने राजस्व विभाग एवं नगर परिषद, दौसा को भूमि कन्वर्जन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को प्रस्तावित अस्पतालों, कृषि विभाग को कृषि क्षेत्र के निवेशकों एवं शिक्षा विभाग को जिले में प्रस्तावित शिक्षण संस्थानों के निवेशकों के साथ एमओयू करने के निर्देश दिए। ताकि जिले में अधिकाधिक निवेश लाया जा सके।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक मेघराज मीना ने इन्वेस्टर्स मीट के संबंध में अब तक की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों के इन्वेस्टर्स से बात कर उन्हें निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमित्रा पारीक, मनमोहन मीणा समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link