[ad_1]
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे पीठासन व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी।
नूंह जिले में विधानसभा चुनाव के लिए पीठासन व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप अहलावत व पुन्हाना के रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाना इन अधिकारियों की अहम ज
.
चुनाव में प्रशिक्षण भी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जो पोलिंग पार्टियां अच्छे से प्रशिक्षित होकर चुनाव कराने जाएंगी, वे ही पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में सफल होंगी। मतदान प्रक्रिया भी सुगमता से आयोजित कर पाएंगी।
विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। वे बुधवार को नूंह अनाज मंडी में विधानसभा क्षेत्र नूंह व पुन्हाना के पीठासीन एवं वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों व पोलिंग स्टाफ के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में पीओ व एपीओ को चुनाव व मतदान के संबंध में प्रत्येक पॉइंट के बारे में बता रहे थे।
नूंह व पुन्हाना के अधिकारियों को दी ट्रेनिंग
इसमें नूंह विधानसभा क्षेत्र की ट्रेनिंग सुबह के सत्र में तथा पुन्हाना की ट्रेनिंग दोपहर बाद के सत्र में आयोजित की गई। कार्यशाला में रिटर्निंग अधिकारियों व मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम की बारीकियों के बारे में जानकारी दी।
पोलिंग पार्टियों के कार्यों व जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। नूंह के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप अहलावत व पुन्हाना के रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि चुनाव के दिन पीठासीन अधिकारी अपने क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर, सुरक्षा कर्मी, पोलिंग ऑफिसर आदि से बेहतर समन्वय स्थापित रखना चाहिए।
फील्ड में सेक्टर ऑफिसर भी होंगे नियुक्त
प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को बूथ पर अपनी ड्यूटी के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। ईवीएम मशीन, वीवीपैट, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, टेस्ट वोट, फार्म 17 ए, फार्म 17 सी को भरना, मॉकपोल करवाना आदि के बारे में पीओ को पूरा ज्ञान होना जरूरी है। किसी भी स्थिति में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। पीठासीन अधिकारियों के सहयोग के लिए फील्ड में सेक्टर ऑफिसर भी नियुक्त किए जाएंगे।
[ad_2]
Source link