[ad_1]
कुरुक्षेत्र पुलिस ने अलग-अलग मामले में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के कुशल मार्ग-दर्शन में थाना शाहबाद पुलिस ने अलग-अलग मामले में चोरी करने के आरोपी निखिल उर्फ़ निखला वासी जन्धेडी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
.
बाइक चोरी का किया था प्रयास
29 अगस्त को थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बलविन्द्र सिंह वासी जन्धेडी ने बताया कि 29 अगस्त को वह अपने घर के पास बाड़े में सोया हुआ था। सुबह करीब 3 बजे जब वह उठा तो उसने देखा की उसकी मोटरसाइकिल को कोई चोर चोरी करके ले जा रहा है। उसके शोर मचाने पर वह उसकी मोटरसाइकिल को वहीं पर छोड़ कर मौके से भाग गया। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को दी गई।
डिपो से चुराया गेहूं
एक अन्य मामले के जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 अगस्त को थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में सोहन लाल वासी जन्धेडी ने बताया की वह गांव जन्धेडी डिपो धारक के पद पर कार्यरत है। 29 अगस्त की सुबह जब वह डिपो आया तो उसने देखा की डिपो का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखने पर पता चला की डिपो से कोई नामालूम चोर गेहूं की बोरी चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद मे मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को दी गई।
दिनांक 17 सितम्बर को थाना शाहबाद प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की टीम ने अलग-अलग मामले में चोरी करने के आरोपी निखिल उर्फ़ निखला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link