[ad_1]
– 80.06 प्रतिशत मतदान सबसे ज्यादा जम्मू के इंदरवाल में – 40.58 प्रतिशत
– 80.06 प्रतिशत मतदान सबसे ज्यादा जम्मू के इंदरवाल में – 40.58 प्रतिशत मतदान सबसे कम कश्मीर के त्राल में
श्रीनगर, एजेंसी। दस साल बाद हो रहे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को शाम पांच बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के 24 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान जम्मू क्षेत्र के इंदरवाल में 80.06 प्रतिशत हुआ। इसके बाद पद्देर-नागसेनी में 76.80, किश्तवाड़ में 75.04 और डोडा पश्चिम में 74.14 प्रतिशत मत पड़े। वहीं, कश्मीर घाटी के पहलगाम क्षेत्र में सबसे अधिक 67.86 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद डीएच पोरा में 65.21, कुलगाम में 59.58, कोकेरनाग में 58 और डूरू में 57.90 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम 40.58 प्रतिशत मतदान त्राल खंड में दर्ज किया गया। 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद वहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और अंतिम चरण के तहत एक अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी।
भारी मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश कई नेताओं ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने का आह्वान किया। एक्स पर पोस्ट में मोदी ने खासकर युवाओं और पहली बार के मतदाताओं से मतदान की अपील की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी युवाओं की शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए अलगाववाद का मुकाबला करने वाली सरकार चुनने के लिए भारी मतदान की अपील की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी लोगों से लोकतांत्रिक अधिकार के प्रयोग का आह्वान किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं को राज्य के दर्जे में बदलाव के निहितार्थों की याद दिलाई और अपने अधिकारों के रक्षा की अपील की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के लिए समर्थन मांगा।
[ad_2]
Source link