[ad_1]
वक़्फ बोर्ड विरोध पत्र दिल्ली लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम के समर्थन में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की जनता द्वारा वक्फ बोर्ड विरोध पत्रक भरे गए थे। उन सभी पत्रकों को एक जगह इकट्ठा करके संयुक्त संसदीय समिति, संसद भवन,नई दिल्ली के अध्यक्ष जगदंबिका पाल तक पहुंचाने के लिए भीलवाड़ा से हिं
.
हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा महानगर के संयोजक मनोज सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल, वरिष्ठ नागरिक मंच, हिंदू चेतना संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा जन जागृति व हस्ताक्षर अभियान चलाए गए थे।
संसदीय सचिव तक विरोध पत्रों को पहुंचाने का प्रयास।
इसी के तहत भीलवाड़ा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए लगभग एक लाख वक्फ बोर्ड विरोध पत्र भरवाये गए। सभी पत्रकों को 18 सितंबर 2024 को संसद भवन ,नई दिल्ली में स्थित संयुक्त संसदीय समिति को पहुंचाया गया और भीलवाड़ा की जनता की राय संयुक्त ससदीय समिति के सामने रखी गई।
संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य ने कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया है कि संयुक्त संसदीय समिति जन भावनाओं के अनुरूप वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम में परिवर्तन कर संसद के पटल पर रखेगी। ताकि संसद सदस्यों द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम पारित किया जा सके। विरोध पत्र को ससद भवन पहुंचने में भीलवाड़ा से संजय डिडवानिया सुभाष सोनी साथ में रहे।
कार्यालय में विरोध पत्रों को सौंपते कार्यकर्ता।
[ad_2]
Source link