[ad_1]
हरियाणा के भिवानी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे एक युवक को कुछ हथियारबंद युवकों ने चाकुओ से गोद डाला। युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। घायल युवक ने अपनी जान बचाकर गली में खाली पड़ी दुकान के शटर के अंदर जा घुसा। हमलावर स्कूटी पर सवार होक
.
युवक को चाकू से गोदने की पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की।
भिवानी के हालू मोहल्ला वाल्मीकि कॉलोनी निवासी सत्यनारायण बागड़ी ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। उसने बताया कि कॉलोनी में गणेश भगवान जी की स्थापना की गई थी। आसपास के सभी लोग गणेश विसर्जन के लिए हांसी रोड स्थित नहर में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे। इस दौरान युवक और महिलाएं झांकी के साथ कॉलोनी से रवाना हुई थी। लोग गणेश विसर्जन के लिए झूमते गाते हुए हांसी चौक पर पहुंचे थे।
पानी पीने के लिए ट्राॅली से नीचे उतरा
इसी दौरान उनका बेटा 23 वर्षीय निखिल पानी पीने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से नीचे उतर गया। वह गली में पानी पीने के लिए अपने तीन अन्य साथियों के साथ जा रहा था। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक उसे जबरदस्ती एक साइड में ले गए।अचानक से दो युवकों ने चाकू निकाला और उस पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया।
उसकी छाती, पसली और सिर पर चाकू के पांच वार किए गए। युवक अपनी जान बचा कर गली में खाली पड़ी दुकान के अंदर घुस गया। चाकू से हमला होते देखकर तीनों साथी भागकर गणेश विसर्जन के लिए जा रहे युवक की मां व अन्य लोगों को बुलाकर लाए। वारदात के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। घटना सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस से एएसआई रामदैया ने घायल के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link