[ad_1]
हिसार जिले में पुलिस ने चोरी के मामले में नाबालिग लड़की सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जबकि लड़की हो ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है।
.
पकड़े गए आरोपी की पहचान श्याम सुंदर निवासी सागरपुर दिल्ली के तौर पर हुई है। उप निरीक्षक धरमवीर सिंह ने बताया कि पीएलए पुलिस चौकी में पीएलए निवासी श्रवण कुमार ने उसके मकान से डायमंड और सोने के गहने चोरी होने के बारे में सूचना दी थी। जिनकी कीमत करीब 55 लाख बताई गई।
घर पर काम करने रखा था दो लड़कियों को
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने घर पर काम करने के लिए 29 अगस्त को सेक्टर 16/17 झुग्गी निवासी दो लड़कियों को रखा था। 31 अगस्त को वो दोनों घर पर काम करने आई। इसी दौरान उनमें से एक ने दूसरी की तबीयत खराब होने के बारे में बताया और उसे ऑटो में छोड़ कर आने के लिए कहा। फिर दोनों में से कोई भी वापस नहीं आई।
डायमंड व सोने के आभूषण और नगदी चोरी
श्रवण कुमार ने बताया कि शाम के समय घर में रखी जेवर देखे, तो डायमंड और सोने के आभूषण गायब मिले। अलमारी से नकदी भी गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नाबालिग आरोपी लड़की और श्यामसुंदर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग आरोपी लड़की को जेजे बोर्ड के सम्मुख पेश कर ऑब्जर्वेशन होम भेजा गया और आरोपी श्याम सुंदर से आगामी गहन पूछताछ जारी है
[ad_2]
Source link