[ad_1]
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर मधुसूदनगढ़ थाने में कांग्रेस नेताओं ने आवेदन दिया है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री
.
राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह और शहर ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष हेमराज नेगी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता में आने के बावजूद राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं। इसलिए वरिष्ठ नेतृत्व के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ अर्नगल और अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। कांग्रेस ने तीनों भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस मौके पर विधायक जयवर्धन सिंह ने गुना सहित मध्यप्रदेश में प्रतिदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए चिंता जताई है।
उन्होंने गुना के अलावा उज्जैन, महू सहित प्रदेश के तमाम शहरों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर मध्यप्रदेश सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने स्वयं ही गृहमंत्री का प्रभार संभाला हुआ है। वे सुरक्षा के मुद्दे पर नाकाम रहे हैं। इसलिए बेहतर होगा कि मुख्यमंत्री गृह मंत्रालय छोड़ दें और किसी और मंत्री को यह महत्वपूर्ण विभाग हवाले कर दें, ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार लाया जा सके। कांग्रेस नेताओं ने मधुसूदनगढ़ के पार्षद पूरन सेलर के खिलाफ हुई एफआईआर की जांच करने की मांग भी स्थानीय थाना प्रभारी से की है। उन्होंने मधुसूदनगढ़ नगर परिषद की वर्तमान स्थिति पर भी तंज कसा है।
[ad_2]
Source link