[ad_1]
जालोर में प्रधानमंत्री आवास योजना व विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास का वर्चुअल समारोह मंगलवार को जालोर क्लब में हुआ। इस दौरान योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में जिले में वन विभाग,
.
जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से वर्चुअल रूप से जुड़कर लाभार्थियों से संवाद किया।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के.गवांडे, उप जिला प्रमुख पेपी देवी, पंचायत समिति जालोर के प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित शामिल हुए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों प्राप्त करने वालों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम किया गया। लाभार्थियों को माला, श्रीफल, शॉल व प्रतीक रूप में चाबी देकर अभिनंदन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2024-25 में आवास के लिए स्वीकृत पात्र लाभार्थियों का अभिनंदन कर प्रथम किश्त जारी की गई।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व लोग
आवास की चाबी पाकर खिले चेहरे
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के तहत जालोर क्लब में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अतिथियों द्वारा पूर्ण हुए आवासों की प्रतीक चाबी प्रदान करने पर लाभार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। समारोह के दौरान पूर्ण हुए आवास के लाभार्थी नाजू देवी, पारस कंवर, चटकी देवी, गीता देवी, अमिया देवी, भंवरलाल, रगू कंवर, कोकू देवी, कमला देवी, सती देवी, सफी देवी, हुकी देवी, माफी देवी, ओटी देवी, पन्नाराम, नाथी देवी, मैथी देवी, लासू देवी, सुबटी देवी, गुलाबी देवी, जोईती देवी, सगरती देवी, शान्ति देवी, रूपी देवी, जमना देवी, तुलसी देवी, शमी देवी, उजी देवी, मंजु देवी व हुकी देवी को माला, श्रीफल, शॉल व चाबी के साथ पूर्णतया प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती, एडवोकेट सुरेश सोलंकी, पार्षद दिनेश महावर, दिनेश बारोट, सांवलाराम माली, डिंपल सिंह, भूरसिंह देवकी, भारताराम चौधरी, बीसीएमओ डॉ. भजनलाल विश्नोई, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़ व अशोक शर्मा एवं जनप्रतिनिधि-अधिकारी सहित नवचयनित अभ्यर्थी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link