[ad_1]
::मौसम का मिजाज:: –बारिश कम होते ही बढ़ने लगा प्रदूषण –आनंद विहार और शादीपुर
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली में बारिश कम होने के साथ ही हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। मंगलवार को दिल्ली के आठ इलाकों की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई। इन सभी इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार चला गया है। दिल्ली में इस बार मानसून सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, लेकिन बीते दो-तीन दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई है। दिन भर निकलने वाली धूप के चलते मौसम में नमी का स्तर भी कम हुआ है और तापमान में भी हल्का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 172 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। समग्र तौर पर देखा जाए तो अभी भी दिल्ली की हवा सुरक्षित दायरे में ही है, लेकिन अब यह खराब श्रेणी की तरफ तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली के आठ इलाकों का सूचकांक 200 से ऊपर पहुंच चुका है। आनंद विहार और शादीपुर जैसे सघन इलाकों का सूचकांक मंगलवार को 300 से भी ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा। हालांकि, अगले दो दिन में राजधानी में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी।
प्रदूषण मीटरः
चार दिन में इस तरह बढ़ा प्रदूषण का स्तरः
14 सितंबर—62
15 सितंबर—107
16 सितंबर—139
17 सितंबर—172
बेहद खराब या खराब श्रेणी में रही यहां की हवाः
शादीपुर—349
आनंद विहार—378
पटपड़गंज—204
जहांगीरपुरी—218
वजीरपुरी—263
चांदनी चौक—208
[ad_2]
Source link