[ad_1]
जिले के इछावर में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ कार्यक्रम और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के गृह प्रवेश और राशि अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
.
उन्होंने ने सफाई कर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उड़ीसा के भुवनेश्वर में अयोजित प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम और भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को देश में एक आंदोलन बना दिया है। उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता के महत्व को देखते हुए पूरे देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है और पूरे प्रदेशभर में स्वच्छता की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही पहला सुख निरोगी काया की कहावत को सिद्ध करती है।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने देश के गांव-गांव में सड़क बनवा दीं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश औरा प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है, नगरों और गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इछावर में साढ़े आठ करोड़ रूपए की लागत से अस्पताल और 40 करोड़ रूपए की लागत से सीएम राइज स्कूल बन रहा है। वहीं, आम नागरिकों की राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए राजस्व महाभियान 2.0 चलाया गया।
[ad_2]
Source link