[ad_1]
शहर को बीकानेर रोड से जोड़ने वाले प्रमुख रास्ते को लेकर शहरवासी काफी परेशान है। बीकानेर फाटक पर रेलवे आेवर ब्रिज का निर्माण जारी है, इस वजह से पिछले 8 महीने से रेलवे फाटक को भी बंद कर दिया गया है। हालात ये हैं कि अब फाटक खुलवाने को लेकर शहरवासी लामबंद
.
ज्ञापन देकर संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक रूपसिंह पंवार ने कहा कि आज पूरा शहर को ठगा सा महसूस कर रहा है। पिछले 8माह से फाटक बंद होने की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कई समाज के श्मशान फाटक पार हैं, ऐसे में काफी परेशान हाेना पड़ता है। अब इस समस्या से निजात दिलानी होगी। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 25 सितंबर से बीकानेर फाटक पर रेल रोकाे आंदोलन किया जाएगा। अभिभाषक संघ के सचिव एडवोकेट महावीर सिंह राठौड़ ने कहा कि शहर की ये मांग पूरी तरह जायज है, इसलिए नागौर बार एसोसिएशन ने इन्हें समर्थन दिया है। पार्षद गोविंद कड़वा ने कहा कि नागौर के 80 फीसदी लोगों को बीकानेर रोड जाना होता है लेकिन प्रशासन की ढिलाई की वजह से आेवर ब्रिज का काम 8 साल से अटका हुआ है और अब फाटक बंद होने से डबल परेशानी हाे रही है।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने सर्वसमाज के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि इस संबंध में रेलवे के उच्चाधिकारियों का चिट्ठी भेजी जा चुकी है। ये किसी व्यक्ति विशेष का नहीं नागौर शहर में रहने और आने-जाने वाले लोगों से जुड़ा प्रमुख मुद्दा है। इसका जल्द ही समाधान निकलने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों को चिट्ठी लिखने के बाद डीआरएम से फोन पर बात करके जल्द से जल्द हल निकालने काे कहा है। उम्मीद है कि 25 सितंबर से पहले समस्या का निस्तारण हो जाएगा।
[ad_2]
Source link