[ad_1]
डोल मेला तालाब में बिना फिटनेस की नाव में लोगों को लाइफ जैकेट के बिना क्षमता से अधिक बिठाया जा रहा है।
बारां शहर में डोल मेले के दौरान डोल मेला तालाब में बिना फिटनेस की नाव में लोगों को लाइफ जैकेट के बिना क्षमता से अधिक बिठाया जा रहा है। नियमों की अनदेखी पर रविवार को परिवहन विभाग ने मौके पर पहुंचकर चालान बनाते हुए संचालन रुकवा दिया। परिवहन विभाग की टी
.
डोल मेले के दौरान डोल तालाब में नावों का संचालन किया जा रहा है। इसको लेकर शुरुआत से ही संवेदक फॉर्म की ओर से सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर बोटिंग करवाई जा रही है। इसको लेकर लगातार शिकायत मिलने पर भी जिम्मेदार नगर परिषद की ओर से मामले में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। ऐसे में मनोरंजन ने नाम पर यह लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। रविवार को अनियमितता की शिकायत पर परिवहन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया था। जांच करने पर नावों की फिटनेस नहीं मिली। इस पर विभाग ने चालान बनाते हुए नावों का संचालन रुकवा दिया। साथ ही मामले में कार्रवाई के लिए नगर परिषद और थाना कोतवाली को पत्र लिखा है। परिवहन विभाग की टीम के वापस लौटते ही संवेदक की ओर से फिर से डोल तालाब में नावों का संचालन शुरू कर दिया। नाव में बैठाने से पूर्व लोगों को लाइफ जैकेट तक नहीं पहनाई जा रही है। बिना फिटनेस के ही नावों में क्षमता से अधिक लोगों को बिठाकर बोटिंग करवाई जा रही है। नियमों के तहत सूर्योदय के पहले और सूर्यास्त के बाद नौकायन नहीं करवाया जा सकता है। अगर सूर्यास्त के बाद नौकायन करवाया जाना है, तो इसके लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ती है। फिर भी डोल तालाब में सूर्यास्त के बाद भी देर रात तक तालाब में बोटिंग करवाई जा रही है। नावों का फिटनेस सार्टिफिकेट भी होना जरूरी है। साथ ही नौकायन से पूर्व नाव में पर्याप्त सुरक्षा के संसाधन मौजूद होने चाहिए।
जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट ने बताया कि डोल मेले में चल रहे नौकायन को लेकर परिवहन विभाग ने नावों के फिटनेस की जांच की थी। जिसमें नावों का फिटनेस नहीं मिला है। साथ ही नियमों के अनुसार सूर्योदय के पहले और सूर्यास्त के बाद नौकायन नहीं करवाया जा सकता है। सूर्यास्त के बाद नौकायन करवाने के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ती है। जांच के बाद विभाग द्वारा चालान बनाया है। नौकायन को बंद करवाने को लेकर कोतवाली पुलिस और नगर परिषद को ई-मेल किया है।
नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल का कहना है कि नगर परिषद द्वारा परिवहन विभाग को नावों की फिटनेस जारी करने को लेकर पत्र लिखा है। इसके लिए संवेदक को भी पाबंद किया है। अगर मेले में बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग करवाई जा रही है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निर्देश जारी किए जाएंगे। सूर्यास्त के बाद बोटिंग के नियमों को लेकर दिखवाया जाएगा। परिवहन विभाग के मेल की जानकारी नहीं है, इसको दिखवाएंगे।
कोतवाली सीआई रामविलास मीणा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा ई-मेल भेजने को लेकर दिखवाया जाएगा। पुलिस के अधिकार क्षेत्र में अगर कार्रवाई होगी जो जरूर की जाएगी। इसके लिए मेल दिखवाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link