[ad_1]
चक्रधरपुर रेलमंडल में मनोहरपुर के सोनपोखरी गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से ड्यूटी में तैनात रेलकर्मी की मौत हो गई। मृतक 54 वर्षीय रेलकर्मी का नाम धनेश्वर महतो कीमैन के पद पर कार्यरत थे। धनेश्वर मूल रूप से मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तरतरा गांव का रहने वाले थे।
सोमवार की सुबह धनेश्वर सोनपोखरी के समीप रेल लाइन में ड्यूटी में तैनात था, इसी दौरान पोल क्रमांक 364/24 डाउन लाइन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेजते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी जानिए: वंदे भारत कल से चलेगी, बुकिंग सुस्त, सीटें खाली
धनबाद होकर चलनेवाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 18 सितंबर से पटरी पर आ रही है। गुरुवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन ट्रेन चलेगी। ट्रेन के उद्घाटन के प्रति धनबाद के लोगों ने जो उत्साह दिखाया, वह रुझान ट्रेन की बुकिंग के प्रति नजर नहीं आ रही है। हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग लाइन खुले तीन दिन हो चुके है लेकिन ट्रेन की बुकिंग काफी सुस्त है। 18 सितंबर को छोड़ हर दिन 97 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली हैं।
बुकिंग की स्थिति इतनी खराब है कि कई दिन तो धनबाद से चेयरकार या एग्जीक्यूटिव क्लास में एक टिकट भी नहीं बिकी। धनबाद से हावड़ा जाने के लिए इक्का-दुक्का टिकट कट भी रहे हैं लेकिन धनबाद से गया या हावड़ा से गया जानेवालों की संख्या काफी कम हैं। और तो और सबसे व्यस्त माने जाने वाले नवरात्र व दुर्गापूजा के दौरान भी हावड़ा जाने के लिए ट्रेन को यात्री नहीं मिल रहे। वहीं 17 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहा है।
[ad_2]
Source link