संवाददाता।मिलिंद कुमार
घोरावल कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को घोरावल सहित आस-पास के क्षेत्रों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। उलमाओं ने हजरत मुहम्मद साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला। लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षा और उनके बताए रास्ते का अनुसरण करते हुए सौहार्दपूर्ण वातारण में जीवन व्यतीत करने की कोशिश करनी चाहिए। इस दौरान घोरावल पुलिस ने भी चाक चौबंद सुरक्षा की थी। प्रमुख चौराहों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में भी पुलिस पूरे समय तैनात थी। स्वयं थानाध्यक्ष कमलेश पाल सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे और थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर निगरानी कर रहे थे। वहीं चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव भी जुलूस को शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने में लगे हुवे थे। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।