[ad_1]
बरारीपुरा बड़ा गणपति, 102 वा वर्ष
छिंदवाड़ा में इस वर्ष भी 10दिवसीय गणेश उत्सव में गणेश जी आकर्षक चलित झांकी बनाई गई है। लालबाग क्षेत्र में लालबाग के बादशाह की झांकी खाटू श्याम जी पर आधारित बनाई गई है।लगभग 5 मिनिट की इस चलित झांकी महाभारत महाकाव्य से ली गई है।”लालबाग के बादशाह “स्टार
.
गुरैया रोड में छिंदवाड़ा के महाराजा में भगवान गणेश जी महेश्वर पर आधारित झांकी सजाई गई है।छिंदवाड़ा के महाराजा के दर्शन बड़े ही सुलभता हो रहे है। गणराज वेलफेयर सोसायटी के चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि 13 वे प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की महेश्वर पर आधारित झांकी बनाई गई है। सुबह 10बजे से देर रात तक सुलभ दर्शन की व्यस्था है।
मोहन नगर परासिया रोड में मोहन नगर के राजा मंडल द्वारा शिव जी के गण नंदी और भगवान शिव से जुड़ी कहानी पर आधारित चलित झांकी बनाई गई है।इस चलित आकर्षक झांकी में गणेश भगवान नंदी पर विराजित होकर दर्शनार्थियों को दर्शन देते हैं।
102वर्ष से विराज रहें है बड़ा गणपति
पोला ग्राउंड के नजदीक बरारीपुरा में 102वर्ष से लगातार बड़ा गणपति की स्थापना की जा रही है। इस मूर्ति के आसानी से दर्शन हो रहे हैं।समिति की श्रीमती हंसा दाढ़े ने बताया कि इस वर्ष पंडरपुर बिट्ठल रूखमणी जी पर आधारित झांकी बनाई गई है।
गणेश उत्सव पर घर बन जाता है पंडाल
सुभाष कॉलोनी स्थित बलकरण पटेल निवास में 77 वे वर्ष में गणेश उत्सव पूरे श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। पटेल परिवार पिछले 77 वर्षों से घर की आकर्षक साज सज्जा के साथ गणेश जी की पूजन अर्चना कर रहा है।
माहेश्वरी लॉन में विराजे छिंदवाड़ा के विघ्नहर्ता छिंदवाड़ा के विघ्नहर्ता पंडाल का पहला वर्ष है। यहां श्रद्धालुओं को आसानी से भगवान गणेश जी की झांकी ने दर्शन हो रहे है।समिति के सेठिया ने बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष से छिंदवाड़ा के विघ्नहर्ता की शुरुआत की गई है।
[ad_2]
Source link