[ad_1]
कलानौर स्थित मकान में चोरी के बाद बिखरा हुआ सामान
रोहतक के कलानौर स्थित एक घर में लाखों रुपए की चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां चोर घर में घुसा, उसने करीब एक किलो चांदी के आभूषण, 14 तोले सोने के आभूषण व करीब 70 हजार रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।
.
रोहतक के गांव गुढान हाल कलानौर के आउटर बाईपास निवासी रोहित ने कलानौर थाना में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार सहित घर पर ही सो रहा था। इसी दौरान उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी। आवाज को सुनकर वे जग गए। उन्होंने उठकर देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति दरवाजा खोलकर बाहर भाग गया। रात को अंधेरा होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पकड़ने में सफल नहीं हुए। वहीं जब अंदर कमरे में जाकर देखा तो दो लोहे की अलमारियों का सामान बिखरा हुआ था और उनसे गहने व कैश चोरी हो रखा था।
कलानौर स्थित मकान में चोरी के बाद बिखरा हुआ सामान
14 तोले सोना व एक किलो चांदी चोरी रोहित ने बताया कि अंदर जाकर उन्होंने अपना सामान चेक किया। पाया कि उनके घर से 2 सोने की चेन, 1 सोने का हार, 4 सोने के बाले, 5 सोने की अंगुठी, 1 सोने का कड़ा चोरी हो रखा था। चोरी हुए सोने का वजन करीब 14 तोले था। वहीं अलमारी से 2 चांदी की तागड़ी, 4 पाजेब चांदी की, 6 चांदी के सिक्के, 1 हथफुल चांदी का चोरी किया गया है। जो करीब एक किलो चांदी थी। वहीं उनकी अलमारी से करीब 70 हजार रुपए कैश व अन्य सामान भी चोरी हो रखा था। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link