[ad_1]
सोनीपत में बसों की टक्कर के बाद घायलों को बचाने में लगे आसपास के लाेग।
हरियाणा के सोनीपत में सोमवार शाम को सहकारी समिति की 2 बसों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।
.
हादसे में करीब 50 लोग घायल हो गए। 45 घायल यात्रियों को अस्पताल लाया गया। घायलों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
खरखौदा अस्पताल में घायलों की बढ़ती संख्या के कारण बेड कम पड़ गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। डीसी ने एसडीएम श्वेता सुहाग को अस्पताल भेजा। वहीं एसीपी जीत बेनीवाल मौके पर पहुंचे ओर हालात का जायजा लिया।
हादसे से जुड़ी PHOTOS…
दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़ी महिला, लोग उसे उठाने की कोशिश कर रहे हैं।
बसों की टक्कर के बाद अस्पताल लाए गए घायल।
अस्पताल में 50 के करीब घायलों के पहुंचने से अफरा तफरी मच गई।
जमीन पर लिटाकर प्राथमिक उपचार किया हादसे का कारण फिलहाल तेज रफ्तार माना जा रहा है। मौके घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए स्कूल बस का सहारा लिया गया। अस्पताल में चीख-पुकार का माहौल था, जबकि परिजन अपने घायल रिश्तेदारों को ढूंढते नजर आए।
अस्पताल में कुछ लोगों को जमीन पर लेटाकर प्राथमिक इलाज दिया गया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसीपी जीत बेनीवाल ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची एसडीएम श्वेता।
एसडीएम पहुंची अस्पताल, बोली- जांच होगी खरखौदा-बहादुगढ़ रोड़ पर देर शाम दो बसों की आपस में भिड़ंत होने के सूचना मिलते ही डीसी डॉ. मनोज कुमार के निर्देश पर एसडीएम श्वेता सुहाग घायल यात्रियों का हाल जानने सिविल अस्पताल पहुंची।
डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सभी घायल यात्रियों का प्राथमिक इलाज कर उनको पीजीआई रेफर करें ताकि उसका अच्छे से इलाज हो सके। एसडीएम ने हादसे में घायल यात्रियों के प्रति दुख जताते हुए कहा कि पूरा प्रशासन घायल यात्रियों के साथ खड़ा है।
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी उन्होंने कहा कि सभी 45 यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस सड़क हादसे की जांच करवाई जाएगी और पता लगाया जाएगा कि इस हादसे का मुख्य कारण क्या था। हादसे के लिए दोषी व्यक्ति को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
[ad_2]
Source link