[ad_1]
शहर में पुलिस व अर्धसैनिक बल फ्लैग मार्च।
हिसार जिले में विधान सभा चुनाव को शांति पूर्वक करवाने के लिए हांसी पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाल। इस दौरान जवानों ने लोगों को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
.
फ्लैग मार्च अग्रैसन चौक, कालीदेवी चौक, बस अड्डा, अम्बेडकर चौक, जाट धर्मशाला, हिसार चुंगी, तिकोना पार्क, प्टेल चौक, हनुमान कालोनी, नेहरु कालेज, एम.टी. तालाब, विश्वकर्मा चौक, मुलतान नगर, जीन्द चौक, गांव शेखपुरा, जमावडी, कुम्भा, खरकडा, भाटोल, सोरखी, बांडाहेडी, गढी, ढाणा कलां तक निकाला गया है।
उन्होंने फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में हो। इसको लेकर थाना शहर हांसी, सदर हांसी व थाना बास क्षेत्र में अर्धसैनिक बल जवानों के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई।
जवानों ने लोगों से की भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील।
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू है। नागरिक आचार संहिता का पालन करें। एक-दूसरे का सम्मान करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को दे। अपने लाइसेंस हथियार तुरंत नजदीकी थाना और गन हाउस में जमा करवाए। इस दौरान सभी थानों के प्रभारियों सहित अर्ध सैनिक बल के जवानों ने थाना शहर हांसी, थाना सदर हांसी व थाना बास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
[ad_2]
Source link