[ad_1]
22 हजार रुपए छीनकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार।
हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा थाना पुलिस ने छीनाझपटी करने के प्रकरण में सोमवार को शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक एक व्यक्ति के हाथ से झपटा मारकर 22 हजार रुपए छीनकर ले गया था।
.
पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि 14 सितम्बर को कृष्णलाल पुत्र सोहनलाल सांसी निवासी सुई पीएस महाजन जिला बीकानेर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि 13 सितम्बर को दिन के वक्त करीब 2.30 बजे वह अपने गांव से कमाना जाने के लिए मंडी पीलीबंगा में पुराने बस स्टैंड पर उतरा था। वह अपनी बुआजी के खर्च के कार्यक्रम में कपड़े लेने के लिए मंडी पीलीबंगा में नेहरू धर्मशाला के आगे पहुंचा। इसी दौरान पीछे से मोटर साइकिल पर एक लड़का आया। उसने कहा कि आपने मेरी दवाई की पर्ची उठा ली है। मना करने पर वह लड़का कहने लगा कि आप एक बार अपनी जेब संभाल लो। तब उसने अपनी जेब में रखी नकदी एवं अन्य कागजात निकाले तो उक्त लड़का झपटा मारकर हाथ में पकड़े 22 रुपए छीनकर ले गया।
थाना प्रभारी सहारण के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई मांगेराम मोठसरा के सुपुर्द की। सम्पति संबंधी अपराधों (चोरी, नकबजनी, लूट) में गिरफ्तारी व बरामदगी की प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत टीम ने मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन कर टीम भावना से कार्य करते हुए छीनाझपटी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान चन्द्रशेखर उर्फ चन्द्रीया (24) पुत्र धनराज नायक निवासी वार्ड तीन, नन्दराम की ढाणी पीएस हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई। वह शातिर चोर है। उससे नकदी व बाइक की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई मांगेराम मोठसरा व कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा शामिल रहे। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा की विशेष भूमिका रही।
[ad_2]
Source link