[ad_1]
धनबाद में बारिश का कहर; कई इलाके जलमग्न
झारखंड समेत कोयलांचल के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। कई मकान, मार्किट और सड़कों पर पानी का सैलाब देखा जा रहा है। कुछ सड़कों पर विशालकाय पेड़ भी गिर गए हैं। धनबाद शहर के सरायढेला इलाके में भुईफोड़ के समीप कई कॉ
.
घरों में पानी घुसने की सूचना
जिले में हुए मूसलाधार बारिश से जान-माल और सम्पति के सही नुकसान का आंकड़ा अब तक नहीं आ सका है। वहीं शहर के बेकारबांध, पॉलिटेक्निक रोड, बाबूडीह, गांधी रोड, मटकुरिया, वासेपुर क्षेत्र से भी घरों में पानी घुसने की खबरें आ रही हैं।
अतिक्रमण के बाद बनी बिल्डिंग्स, अब हो रहे जलमग्न
मालूम हो कि जिले के कई पुराने जोरिया, छोटे पूल और नालियों का अतिक्रमण कर भूमाफियाओं ने औने-पोने भाव में फर्जी तरीके से जमीन बेच दी है। इन जगहों पर बड़े भवन बन गए। नालियों और जोरिया में ओवरफ्लो होने पर बड़ी बड़ी इमारतों और अतिक्रमण किये गए भूभाग पर निर्मित कॉमर्शियल काम्प्लैक्स में जल-जमाव की स्थिति हो जाती है। ऐसी स्थिति कोयलांचल में हर एक वर्ष बरसात के मौसम में सामने आती है। लेकिन संबंधित सरकारी विभाग, जिला प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए रहने का स्वांग रचती है।
तस्वीरों में देखें बारिश के बाद शहर का हाल…
[ad_2]
Source link