[ad_1]
सूफी इंटरनेशनल के तत्वावधान में इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सोमवार को ढाई दिन के झोपड़े से शुरू हुआ। जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया।
.
शांतिपूर्वक जुलूस निकालने के लिए डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया। लोगों को जुलूस में कम से कम वाहन का उपयोग करने व पैदल चलने का आग्रह किया गया। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर हुए दरगाह और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया।
जुलूूस के स्वागत के लिए खडे़ लोग।
जुलूस ढाई दिन के झोपड़े के सामने से प्रारंभ हुआ। जुलूस अंदर कोट, त्रिपोलिया गेट, कमानी गेट होता हुआ दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट, दरगाह बाजार, मोती कटला, धान मंडी, दिल्ली गेट, गंज, फव्वारा चौराहा होते हुए ऋषि घाटी स्थित चिल्ला कुतुब साहब पहुंचा। जहां पर मोहम्मद साहब की शान में सलातो सलाम पेश कर देश में अमन चेन भाईचारा के लिए दुआ की गई।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार रात्रि को ख्वाजा गरीब नवाज साहब की दरगाह सहित विभिन्न मस्जिदों में अकीदतमंदों ने इबादत की। रातभर मोहम्मद साहब की शान में सलातो सलाम और नात, मंकबत के नजराने पेश किए।
जुलूस में शामिल लोग।
पढें ये खबर भी…
RBSE सप्लीमेंट्री एग्जाम-2024 में पास-फेल स्टूडेन्ट्स ध्यान दें:बिना लेट फीस 17 सितम्बर तक करें आवेदन, डबल फीस से 25 सितम्बर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से आयोजित किए गए सप्लीमेंट्री एग्जाम-2024 में पास-फेल हुए स्टूडेन्ट्स 10वीं-12वीं मेन एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 17 सितम्बर व एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 25 सितम्बर लास्ट डेट है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link