{“_id”:”66e7ba3dc80fa2c82903ff6c”,”slug”:”mukhtar-case-magisterial-probe-did-not-confirm-that-mukhtar-was-poisoned-he-died-of-a-heart-attack-2024-09-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mukhtar Case: मजिस्ट्रीयल जांच में भी नहीं हुई मुख्तार को जहर देने की पुष्टि, हार्ट अटैक से गई थी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 16 Sep 2024 10:30 AM IST
Banda News: मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में मजिस्ट्रीयल जांच की रिपोर्ट आ गई है। जिसमें माफिया की मौत हार्ट अटैक से होना पाया गया है। रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है।
मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो) – फोटो : एएनआई
Trending Videos
विस्तार
मुख्तार प्रकरण में मजिस्ट्रीयल जांच में भी मौत की वजह जहर नहीं हार्ट अटैक होना पाया गया। रिपोर्ट प्रशासन ने शासन को भेज दी है। इसके पहले पोस्टमार्टम व बिसरा जांच रिपोर्ट में भी जहर की पुष्टि नहीं हुई थी। इससे अब स्पष्ट हो गया है कि मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक है। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की देर रात मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
Trending Videos
मुख्तार के परिजनों ने उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि के बाद बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए लखनऊ भेजा था। 20 अप्रैल को विसरा रिपोर्ट में भी जहर की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन परिजनों के आरोपों के बाद शासन के आदेश पर मौत की वजह जानने के लिए मजिस्ट्रीयल व न्यायिक जांच बैठाई गई। मजिस्ट्रीयल जांच एडीएम वित्त राजेश कुमार ने की।