[ad_1]
क्वांरी नदी में आई बाढ़ के कारण कई क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है। भिंड जिले की फूप कस्बे में स्थित प्राथमिक समुदायिक केंद्र पर रातभर बिजली नहीं रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी नहीं की गई। इस कारण भ
.
भिंड में क्वांरी नदी में जलस्तर रातभर 130.92 मीटर बना रहा। नदी का जलस्तर अधिक होने से 133 केवी की बिजली लाइन पानी में डूबी रही। इस कारण से फूप कस्बे में बिजली सप्लाई कब बनी रही। इस कारण से फूप में रात भर अंधेरा रहा और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
क्वांरी नदी में बाढ़ के पानी में डूबी 33 KW की लाइन।
भर्ती मरीज रात में हॉस्पिटल छोड़कर भागे
फूप कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होने आए करीब 7 से 8 मरीजों को रात में ही हॉस्पिटल छोड़कर घर जाना पड़ा। कारण यह था कि रात भर हॉस्पिटल में बिजली नहीं रही इमरजेंसी सप्लाई के लिए जनरेटर मौजूद रहा परंतु जनरेटर में डीजल न होने के कारण सप्लाई व्यवस्था बाधित रही। बार-बार प्रशासनिक अफसर को इस बात की सूचना दी गई, परंतु जनरेटर सप्लाई शुरू नहीं हो सकी।
अफसरों ने नहीं उठाए फोन
रात के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली न होने के कारण मरीज के साथ अटेंडरों ने सीएमएचओ शिवराम सिंह कुशवाहा को भी फोन लगाई परंतु उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। गर्मी मुझे पीड़ित मरीजों ने जब देखा कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही तो उन्होंने रात के ही समय अस्पताल से छुट्टी करवाकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गये।
[ad_2]
Source link