[ad_1]
मुस्लिम समुदाय सोमवार को ईद-मिलादुन्नबी का पर्व मनाएगा। दोपहर 1 बजे मुखर्जी चौक से जुलूस की शुरुआत होगी। जो सिंधी बाजार, घंटाघर, हरवेनजी का खुर्रा, हाथीपोल, राजदर्शन होटल, अंवाबगढ़, राडाजी चौराहा, महाकाल, रजा कॉलोनी, मल्लातलाई चौराहा होते हुए रात 10
.
देहलीगेट से हाथीपोल तक वन वे रहेगा। व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जुलूस गुजरने के साथ ही इन मार्गों पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा। शहर के विभिन्न क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस में शामिल होने के लिए मुखर्जी चौक और हाथीपोल चौराहे पर पहुंचेंगे। आपातकालीन व्यवस्था के लिए यह व्यवस्था लागू नहीं होगी।
यहां होगी पार्किंग व्यवस्था -प्रतापनगर, आयड़, हिरणगमरी से आने वाले वाहन फतह स्कूल व आरसीए के बाहर रोड पर पार्क होंगे। -सवीना, बरकत कॉलोनी, गोवर्धन विलास, बलीचा, खांजीपीर से आने वाले वाहन आरएमवी रोड पर। -कालका माता रोड, रूपसागर, कच्ची बस्ती की तरफ से आने वाले वाहन देहलीगेट तैय्यबिया स्कूल। -चमनपुरा, देवाली, बेदला, भुवाणा से आने वाले वाहन झरिया मार्ग पर सड़क किनारे खड़े होंगे।
[ad_2]
Source link