[ad_1]
नागरिकों से मिलते गुना विधायक।
गुना विधायक ने लोगों द्वारा लगातार महंगाई को लेकर उठाए जा रहे सवालों को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि महंगाई कहां है, लोग चार चार फोन चला रहे हैं। उन्हे केवल बस प्याज की महंगाई दिख रही है। प्याज तो आज महंगी है, कल सस्ती हो जायेगी।
.
दरअसल, पिछले दिनों गुना नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 30 में उपचुनाव हुए थे। इस दौरान विधायक पन्नालाल शाक्य भी प्रचार करने पहुंचे थे। प्रचार के दौरान गोविंद गार्डन के निवासियों ने उन्हे यह आश्वासन दिया था कि वे केवल इसी आधार पर वोट देंगे, जब उनके वार्ड में सड़क बन जायेगी। विधायक ने उस समय नागरिकों को आश्वासन दिया था कि चुनाव बाद वह सड़क बनी देंगे।
रविवार को नागरिकों ने गुना विधायक को नागरिक अभिनंदन के लिए गोविंद गार्डन में बुलाया था। विधायक पन्नालाल शाक्य इसी नागरिक अभिनंदन में भाग लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि मिल रही है न, लाडली बहना मिल रही है न, आयुष्मान मिल रहा है न। मुफ्त में गेंहू चावल मिल रहे हैं। तो भईया पैसा भी धीरे धीरे आएगा। और फिर कुछ लोग एक शिगूफा छोड़ देते हैं कि अरे भाईसाहब महंगाई बहुत है, महंगाई बहुत है। बहुत अच्छी बात है, महंगाई बहुत है। मोबाइल चल ही रहा है। हम चलाएं तो ठीक हो है, हमारी पत्नी भी चला रही। हमारा लड़का भी चला रहा, लड़की भी चला रही है। तो फिर कहां है महंगाई। तुम प्याज की महंगाई की कह रहे हो। प्याज तो मौसमी सब्जी है, कम ज्यादा होती रहती है। फिर कम हो जायेगी। पैदावार के ऊपर भी निर्भर करता है।
बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि यहां कुछ लोगों ने बोला कि हमारा मतदाता सूची में नाम नहीं है। ये कितनी बड़ी अकर्मण्यता है कि हम सब चीज तो चाहते हैं, पर हमारा मतदाता सूची में नाम नहीं है। क्यों नाम नहीं हैहमने मकान बना लिए, कनेक्शन ले लिए, बिजली के, नल के तमाम, पर हम मतदाता है या नहीं, ये हम भूल गए। वर्तमान में जो ये व्यवस्था चल रही है न ये प्रजातंत्र की व्यवस्था चल रही है। तलवार की नहीं कि पहले तलवार से निर्णय हो जाते थे। अब तो मतदान से निर्णय होता है। हम मतदाता सूची में नाम ही नहीं जुड़वा पा रहे। वोट करने भी नहीं जा रहे, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हाथ जोड़ कर निवेदन है कि अगर मतदाता सूची में नाम नहीं है तो दर्ज कराएं।
विधायक बोले कि आप किसी भी पार्टी को वोट दो, पर दो जरूर। 103 राजनैतिक पार्टी हैं देश में। इनमे से भी हम किसी को पसंद नहीं कर पा रहे। NOTA की बात कर रहे हैं। ये और हमारे पढ़े लिखों की मूर्खता है बहुत बड़ी। विधायक ने ऐलान किया कि जल्द ही यहां कैंट रोड से पुलिया तक की सड़क बन जायेगी। इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं। और अगली बारिश से पहले यहां सड़क और पुलिया निर्माण का कार्य हो जायेगा।
[ad_2]
Source link