[ad_1]
पिछले सप्ताह हुई करीब 170 एमएम बरसात ने खरीफ की फसलों के साथ ही सब्जी की खेती को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। इसलिए सब्जियां के भाव डेढ़ से तीन गुना हा़े गए हैं। यानी सब्जियां फलों से भी सब्जी महंगी है। यह तेजी अभी जल्द मिटने वाली नहीं है। क्योंकि 17
.
हालांकि इन दिनों मानसून पीरियड में फसल खत्म होने के कगार पर होती हैं। नई सब्जियां भी आने लगती हैं। लेकिन भारी बरसात के कारण नई पाैध भी प्रभावित हुई है। इसलिए इन दिनाें सब्जियां के भाव गिरने के बजाए बढ़ गए हैं। मसलन, घीया 20 रुपए से । घीया और जैसी सस्ती सब्जी इन दिनों 50 से 60 रुपए किलो है। जबकि पिछले सप्ताह घीया 20 रुपए और ताेरई 30 रुपए किलाे थी। बाजार में कोई भी सब्जी इस समय 40 रुपए किलो से कम नहीं है। विक्रेता प्रकाशचंद ने बताया कि सब्जी की आवक लाेकल अथवा आगरा, मथुरा, दिल्ली, जयपुर से हाेती है। इन सभी जगह पिछले दिनाें भारी बरसात हुई है।
सब्जी की खेती नाजुक हाेती है। इसलिए ज्यादा बारिश में जल्दी खराब हाेती है। विशेषकर फल। इसलिए अगर इस सप्ताह भी मौैसम खराब रहा ताे सब्जियों के भावाें में जल्द गिरावट आने वाली नहीं है। करीब 15 दिन तक सब्जी के भावों में तेजी रहेगी। उसके बाद बारिश थमने और शरद ऋतु से सब्जियां की आवक बढ़ने के बाद भाव काबू में आ जाएंगे।
[ad_2]
Source link