[ad_1]
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उनके इस ऐलान के बाद एक सवाल खड़ा हुआ कि आखिर अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे के लिए दो दिन के बाद का समय ही क्यों चुना? इस सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली में मंत्री और ‘आप’ नेता आतिशी ने कारण साफ कर दिया है। आइए जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे के लिए दो दिन बाद का समय क्यों चुना?
2 दिन तक लगातार छुट्टी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। रविवार को उन्होंने इस्तीफा देने के बजाय इस्तीफा देने के समय का ऐलान किया। इस पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया और पूछा कि अरविंद केजरीवाल को इस्तीफे के लिए 48 घंटे का समय क्यों चाहिए? इस पर जवाब देते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दो दिन लगातार छुट्टी होने के कारण केजरीवाल मंगलवार को इस्तीफा देंगे। दरअसल, आज रविवार है और कल ईद-ए-मिलाद के अवसर पर छुट्टी रहेगी।
[ad_2]
Source link