[ad_1]
प्रदेशभर में वीएलडीए में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर से शुरू होने जा रहे है। इस बार बदले गए नियमों के तहत वीएलडीए में दाखिले होंगे। 16 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होकर 30 सितंबर तक बिना किसी लेट फीस के निर्धारित ऑनलाइन आवेदन फीस में पंजीकरण
.
जनरल अभ्यर्थियों को 2 हजार रुपए आवेदन फॉर्म फीस और एससी, बीसी के विद्यार्थियों के लिए 500 रुपए निर्धारित की गई है।
एडमिशन नोटिस।
15 कॉलेज के 1023 सीटों पर होंगे दाखिले
प्रदेशभर में वीएलडीए के 15 कॉलेज संचालित है। इसमें लुवास विश्वविद्यालय हिसार में सबसे अधिक 93 सीट, रोहतक में 90 सीट है। अन्य सभी कॉलेज में 60-60 सीट है।
बदले नियम अब होंगे लागू
बदले गए नियमों के अनुसार अब आर्ट कॉमर्स और नॉन मेडिकल संकाय से पास विद्यार्थी भी डिप्लोमा कर पाएंगे। पशुपालन एवं डायरिंग विभाग हरियाणा द्वारा इसे लेकर ऑफिशियल पत्र भी जारी कर दिया गया है। नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में यह नियम लागू होंगे।
[ad_2]
Source link