[ad_1]
पाली में जलझूलनी एकादशी पर शनिवार को हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, राधे-कृष्णा, गोपाल-कृष्णा जैसे जैकारे लगाते हुए विभिन्न समाजों के लोग ठाकुरजी को जल विहार के लिए लेकर गए। सिरेघाट तालाब में ठाकुरजी की प्रतिमा को स्नान करवाया। इस दौरान महिलाएं-ब
.
शाम करीब पांच बजे से विभिन्न समाजों की रेवाड़िया गाजे-बाजे के साथ सिरेघाट पहुंचनी शुरू हुई। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में यहां शहरवासियों की भीड़ रही। ठाकुरजी की प्रतिमा को सिरेघाट में स्नान करवाने के बाद सरोवर जल का पूजन भी किया गया। यहां महिलाओं की टोलियां भजन-कीर्तन करती नजर आई। सुरक्षा को लेकर यहां पुलिस जाप्ता भी तैनात नजर आया। मान्यता है कि देवझूलनी के बाद बरसात समाप्त हो जाती है।
विभिन्न बांधो पर जल महोत्सव मनाया
जलझूलनी एकादशी पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 कार्यकम आयोजित किया गय। पाली के बाणियावास बांध, राजसागर चौपड़ा- सोजत, कंटालिया-मारवाड जक्शन खारड़ा-रोहट तख्तगढ सुमेरपुर दांतीवाड़ा बाली, राजपुरा बांध देसूरी में जल महोत्सव का आयोजन हुआ। बाणियावास बांध पर आयोजित प्रोग्राम में ज़िला कलेक्टर एलएन मंत्री पहुंचे।
[ad_2]
Source link