अजित सिंह
ओबरा-तहसील ओबरा के बड़े बकायदाओं से वसूली के क्रम में उप जिलाधिकारी विवेक कुमार,तहसीलदार सुशील कुमार व नायब तहसीलदार रजनीश यादव के साथ बाकीदार अशोक सिंह पुत्र कविंद्र नाथ सिंह निवासी ओबरा सेक्टर 8 बकाया बैंक के वसूली के क्रम में बाकीदार का वाहन कुर्क किया गया।वही बाकीदार इमरान पुत्र इसरार निवासी वीआईपी रोड ओबरा बकाया मद वाहन कर के वसूली के क्रम में बाकीदार की चल संपत्ति कुर्क की गई। बाकीदार प्रेम नारायण चौबे निवासी बिल्ली मारकुंडी बकाया मद खनिज रॉयल्टी से एक लाख रुपये वसूलकर शेष बकाए के जमा करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए। बैंक देय के बाकीदार निजामुद्दीन पुत्र अभी मोहम्मद से 10 हजार ,कैलाश पुत्र विश्वनाथ व छोटेलाल पुत्र पंचधारी से 1 लाख एक हजार रुपये वसूल किया गया। राजस्व विभाग के वसूली टीम में क्षेत्रीय अमीन विनय कुमार गुप्ता, अमरेश पाठक व अजय पाठक आदि उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी ओबरा द्वारा लगातार ऐसी कार्रवाई समय समय पर होने की बात मौके पर कही गई।
ओबरा के आदेशानुसार दिनांक 6 सितंबर को बकायदार अनीष सिंह पुत्र राजनाथ निवासी आवास संख्या आठ थर्ड 203 ओबरा कॉलोनी ओबरा सोनभद्र के नाम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जारी मांग पत्र मूल्य 2 लाख 31 हजार ₹10 के वसूली के क्रम में बाकीदार की चल संपत्ति वाहन संख्या यूपी 64 H 7269 को कुर्क करके तहसील प्रांगण में खड़ा किया गया है। उसी प्रकार बैंक मद के बाकीदार बकाया धनराशि 1877125 रुपए के कंचन सिंह पत्नी अशोक सिंह निवासी वीआईपी रोड ओबरा की चल संपत्ति क्रेशर को कुर्क किया गया है।उक्त कार्रवाई उप जिलाधिकारी ओबरा के निर्देश के क्रम में किया गया है। जिसमें संग्रह अमीन अमरेश पाठक, विनय कुमार गुप्ता संग्रह अनु सेवक उपस्थित रहे।