[ad_1]
बैठक में मौजूद संतोष बेनीवाल और भरत सिंह बेनीवाल।
सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा महिला कांग्रेस की महासचिव संतोष बेनीवाल ने शनिवार को दड़बा कलां में अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाकर कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल को अधिक से अधिक मतों से जिताने का आग्रह किया। इस मीटिंग में ऐल
.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बेनीवाल परिवार के 3 नेताओं भरत सिंह बेनीवाल, संतोष बेनीवाल और पवन बेनीवाल ने एक मंच पर आकर कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा का समर्थन किया था। जिसके चलते कुमारी सैलजा ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से भी बड़ी जीत हासिल की थी।
टिकट कटने पर हुई थी भावुक
लेकिन अब विधानसभा चुनाव में संतोष बेनीवाल और भरत सिंह बेनीवाल ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपनी अलग-अलग दावेदारी कांग्रेस हाईकमान के समक्ष पेश की थी, और ऐलनाबाद में संतोष बेनीवाल ने अपने समर्थकों के साथ मीटिंग करके इस बार ऐलनाबाद विधानसभा सभा चुनाव में उनको ही टिकट मिलने का दावा किया था। लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा यहां से भरत सिंह बेनीवाल को टिकट दिए जाने के बाद वह काफी भावुक हो गई थी। अनुमान लगाए जा रहे थे कि संतोष बेनीवाल कोई भी फैसला ले सकती हैं। लेकिन आज उन्होंने अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल बड़ी जीत दिलाने की अपील करते हुए अपने समर्थकों को यह चुनाव तन मन से लड़ने का आश्वासन दिया है।
बेनीवाल परिवार और चौटाला परिवार की प्रतिष्ठा का सवाल बनी सीट
अब एक बार फिर बेनीवाल परिवार के एक साथ आकर इस विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान से कांग्रेस पार्टी इस मुकाबले में पहले के मुकाबले मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। बेनीवाल और चौटाला परिवार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी इस सीट पर जीत किसकी होगी यह देखने वाली बात होगी।
भरत सिंह के छोटे भाई नंदलाल की बहू है संतोष
ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल को हरियाणा सरपंच संगठन की उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने अपना समर्थन देकर प्रचार करने का फैसला किया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस महिला महासचिव संतोष बेनीवाल कांग्रेस पार्टी की टिकट न मिलने के कारण नाराज चल रही थी। सरपंच संतोष बेनीवाल भरत सिंह बेनीवाल के छोटे भाई नंदलाल बेनीवाल उर्फ कालू ठेकेदार की पत्नी हैं और कांग्रेस पार्टी से ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रही थी।
कार्यकर्ताओं की मीटिंग में किया सलाह मशवरा
शनिवार को संतोष बेनीवाल ने दड़बा कलां में अपने घर पर ऐलनाबाद के कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई और कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद की जनता की भलाई के लिए अपने जेठ भरत सिंह बेनीवाल को समर्थन देने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान ने जो फैसला लिया है उसी के अनुरूप और ऐलनाबाद की जनता के लिए वह अपने कार्यकर्ताओं सहित भरत सिंह बेनीवाल का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान, सांसद कुमारी शैलजा और कार्यकर्ताओं फैसले का सम्मान करते हुए भरत सिंह बेनीवाल का समर्थन किया है और उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐलनाबाद की जनता के साथ नाइंसाफी हुई तो वह भरत सिंह बेनीवाल के खिलाफ भी आंदोलन करने को तैयार रहेगी।
ये लोग बैठक में हुए शामिल
संतोष बेनीवाल के घर पर आयोजित कार्यकर्ताओं की मीटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल, सुमित बेनीवाल और अमर सिंह बेनीवाल पहुंचे। इस बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर भरत सिंह बेनीवाल का समर्थन किया। भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि पूरा परिवार और ऐलनाबाद की जनता एक होकर चुनाव लड़ रही है, और अब कामयाबी को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एक जुट है। इस मौके पर उमेद बेनीवाल, लादूराम पूनिया, हरदत खेड़ी, पूर्व चेयरमैन रणवीर बैनीवाल, राधे बैनीवाल, गुसाईयाना के सरपंच रघुवीर सिंह, शेर सिंह बैनीवाल, रंजीत ढुकडा, शीशपाल, दीपेश बैनीवाल, नितेश बैनीवाल आकाश बैनीवाल, जगदीश चाडिवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link