[ad_1]
कल जमशेदपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर शहर आ रहे हैं। यहां उनका तीन कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें वे शामिल होंगे। अभी तक के तय कार्यक्रम के अनुसार वे नई दिल्ली से रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से सोनारी एयरपो
.
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पार्किंग स्थल पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत सात बड़ी रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त यहां से ही दो करोड़ नए घरों के आवंटन का शुभारंभ करेंगे। झारखंड के लगभग 20 हजार लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे।
इसके बाद टाटा नगर स्टेशन से लौटते हुए बिष्टुपुर मेन रोड होते हुए गोपाल मैदान तक रोड शो करेंगे। इसके बाद गोपाल मैदान में सभा को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्र के बाद अपने तय प्रोग्राम के तहत लगभग 12.30 बजे रांची एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।
टाटा-पटना वंदे भारत को करेंगे रवाना प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर टाटा-पटना वंदे भारत को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। जबकि अन्य पांच वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल मोड में हरी झंडी दिखाएंगे। इस बात की पुष्टि दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने की है।
इन ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
- टाटा-पटना वंदे भारत
- वाराणसी-देवघर
- टाटानगर-बरहमपुर
- हाबड़ा-धनबाद-गया
- हावड़ा-दुमका-भागलपुर
- हाबड़ा-टाटानगर-राउरकेला
इन रेल परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास
- बुरामारा-चाकुलिया नयी रेल लाइन का शिलान्यास. 59.96 किलोमीटर नयी रेल लाइन झारखंड, बंगाल और ओडिशा से होकर गुजरेगी। इसकी अनुमानित लागत 14.59 अरब रुपए है।
- टाटानगर, आदित्यपुर समेत अन्य स्टेशनों के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास।
- जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल रूट की मल्टी-ट्रैकिंग का शिलान्यास. 121 किमी लंबी रेल लाइन पर 2179 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
- बादामपहाड़-कंदुझारगढ़ 82.06 किमी क्योंझर और मयूरभंज (ओडिशा) को जोड़ने के लिए पीएम गति शक्ति प्लान के तहत काम का शिलान्यास। इस लाइन के निर्माण में 1875.72 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
- बांगरीपोसी-गोरुमहिसानी 85.60 किमी मयूरभंज (ओडिशा) तक के लिए पीएम गति शक्ति योजना को हरी झंडी दिखायी जाएगी। 85.60 किलोमीटर लंबी बांगरीपोसी-गोरुमहिसानी रेल लाइन परियोजना भी ओडिशा के मयूरभंज जिले को कवर करेगी। इसकी लागत 2269.49 करोड़ रुपए है।
- हजारीबाग कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास।
- टाटानगर से होकर गुजरने वाली चौथी लाइन को भी मंजूरी देंगे।
एसटीएस सहित पांच हजार पुलिस जवान की तैनाती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनकी सुरक्षा में आतंकवाद निरोधी दस्ते की हीट टीम के अलावा 5000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गयी है।
कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जिलों और प्रशिक्षण केंद्र से 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर और एएसआइ, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 महिला लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन हीट टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप की तैनाती की गयी है।
19 स्थानों पर होगी पार्किंग टाटानगर स्टेशन पोर्टिको के सामने, स्टेशन के विपरीत दिशा में सड़क पार, बागबेड़ा रेलवे स्कूल मैदान, परसुडीह बाजार समिति परिसर, साकची बारी मैदान, बिष्टुपुर आर्मरी मैदान, राजेंद्र विद्यालय, जुबिली पार्क गेट नंबर एक के पास, को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड, कीनन स्टेडियम के सामने, आम बगान मैदान, कदमा थाना के समीप, ठक्कर बापा मैदान, एडीएल सनसाइन स्कूल महिला विवि विष्टुपुर, रानीकुदर लिंक रोड होटल अल्कोर के समीप, जेएमडी गेट-पीएम माल के समीप, कबीरिया स्कूल बेली बोधन वाला घाट, कांतिलाल अस्पताल के पीछे वाली गली, टाटा जेएमडी पार्किंग, पीएम मॉल के सामने वाली सड़क समेत 19 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था है।
नए सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी कार्यक्रम को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) टाटानगर स्टेशन का कंट्रोल लेने के बाद सख्ती से सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई है। एसपीजी के निर्देश पर पार्किंग स्थल पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर वहां पूर्व से लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को हटा दिया गया है।
एसपीजी को अंदेशा है कि आईपी एड्रेस के आधार पर पहले से चलने वाले सीसीटीवी कैमरे से हैकिंग संभव है। इसलिए इन्हें हटा दिया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण अब नए सिरे से 40 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इतना ही नहीं पीएम के प्रवेश द्वार पर 10 मेटल डिटेक्टर गेट लगाए गए हैं। स्टेशन सुरक्षा पर पूर्व से लगे हुए मेटल डिटेक्टर को हटाया जा रहा है।
[ad_2]
Source link