[ad_1]
नई दिल्ली. दीपक डोबरियाल ने अपने करियर की शुरुआत में छोटे-छोटे किरदार निभाए थे. लेकिन इन छोटे किरदारों से ही वह बड़ी पहचान बनाने में कामयाब हुए थे. करियर की शुरुआत में दीपक को ज्यादातर नौकरों के रोल ही ऑफर होते थे, बल्कि वह इंडस्ट्री में लीड रोल निभाने के लिए आए थे.
दीपक ने चाउमीन के लालच में पहली फिल्म मिली और फिर अपने टैलेंट को दिखाकर आज जाना-माना नाम बन गए हैं. उत्तराखंड के छोटे से गांव से दिल्ली आए उस एक्टर ने अपने कॉमिक अंदाज से सभी का दिल जीत लिया था. आज इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हर कोई इनके किरदार को पसंद करता है. उन्हें एक्टिंग और कॉमेडी का शानदार कॉम्बिनेशन माना जाता है.
छोटे-छोटे किरदारों से मिली पहचान
दीपक ने जब एक्टिंग कीद दुनिया में कदम रखा तो उन्हें कई छोटे-छोटे रोल मिले, जिन्हें उन्होंने बड़ी ही शिद्दत से निभाया भी. फिर साल 2011 में उन्हें कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में पप्पी जी का ऐसा किरदार निभाया कि उन्हें घर-घर में पहचान मिल गई थी. इस फिल्म में उनके किरदार ने लोगों को खूब गुदगुदाया, आज फिर उनकी एक्टिंग हर किसी के जेहन में बसी है. इस सुपरहिट फिल्म से दीपक को पहचान मिल गई थी. इससे पहले साल 2006 में आई क्राइम ड्रामा फिल्म ‘ओमकारा’ में भी अपने किरदार से खूब वाहवाही लूट चुके थे.
नौकर के रोल निभाते-निभाते बने लीड स्टार
करियर की शुरुआत दीपक को ज्यादातर नौकर के ही रोल ऑफर होते थे. लेकिन अपने छोटे-छोट किरदारों के जरिए उन्होंने अपनी ऐसी पहचान बनाई कि वह आज इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं. इन दिनों वह विक्रांत मैसी के साथ एक डार्क क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सेक्टर 36’ में नजर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म में उनका किरदार लीड रोल से कम नहीं है. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में उत्तर भारत की एक झुग्गी बस्ती से कई बच्चों के लापता होने के लिए जिम्मेदार एक सीरियल किलर की खोज की कहानी दिखाई गई है.
बता दें कि इस फिल्म में दीपक डोबरियाल को विक्रांत मैसी से भी ज्यादा स्क्रीन स्पेस दिया गया है, या कहे कि उनके बराबर ही दिया गया है. इस फिल्म की कहानी 2006 के नोएडा सीरियल मर्डर पर आधारित है, जिसे निठारी हत्याकांड के नाम से भी जाना जाता है. ‘सेक्टर 36’ में विक्रांत मैसी ने एक समृद्ध परिवार के नौकर के रूप में सिहरन पैदा करने वाला परफॉर्मेंस दिया है. यह परिवार एक काले और भयावह रहस्य को छुपाए हुए है. उनका किरदार एक निर्दयी और भावशून्य स्वभाव का है, वह एक सीरियल किलर है जो बच्चों का अपहरण करता है और उनकी हत्या करता है. उसे इसका कोई पश्चाताप भी नहीं है. उसकी पिछली जिंदगी कठिनाइयों से भरी थी और ट्रामा में गजरी थी. इसी कारण वह एक निर्दयी हत्यारा बन गया. उसकी वर्तमान हरकतें उसके अंदर छिपे राक्षस को दिखाती हैं.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 14:30 IST
[ad_2]
Source link