[ad_1]
भिवानी में पुलिस ने सरपंच को लॉरेंस गैंग की आड़ में वॉट्सऐप कॉल कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
.
तीनों आरोपी पीड़ित के गांव के ही व्यक्ति निकले हैं। ये आरोपी लॉरेंस गैंग से नहीं है। आरोपियों ने केवल दहशत फैलाने के लिए लॉरेंस गैंग का नाम लिया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव खरक कलां निवासी प्रीतम, तेजबीर व कमल के रूप में हुई है।
दीपक मुंडी नाम बताकर दी थी धमकी
गांव खरक कलां के सरपंच राजकुमार ने पुलिस को बताया कि 21 जून की रात के समय उनके वॉट्सऐप पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम दीपक मुंडी बताया था। उसने अपना लॉरेंस गैंग से संबंध बताया था।
कॉल करने वाले ने राजकुमार को गांव में हुए गौरव मर्डर केस में सहायता ना करने के लिए कहा था। पुलिस ने इस शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पुलिस चौकी खरक कलां के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र ने सरपंच को धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को बस अड्डा खरक कलां से गिरफ्तार किया।
मर्डर केस में आरोपी के कहने पर दी धमकी
पुलिस द्वारा आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह किसी भी गैंग से संबंध नहीं रखते है। गौरव मर्डर में आरोपी शिवम के कहने पर सरपंच राजकुमार को दीपक मुंडी लॉरेंस गैंग के सदस्य के नाम से झूठ बोलकर धमकी दी थी।
नाम बदल कर दी थी धमकी
सरपंच राजकुमार को धमकाने के लिए नाम बदलकर कॉल किया था। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link