[ad_1]
राधा अहलावत को समर्थन देने पहुंचे JJP नेता
रोहतक जिले में जननायक जनता पार्टी (JJP) ने महम विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार राधा अहलावत को अपना समर्थन दिया है। इसके लिए जेजेपी जिला प्रभारी हरज्ञान मोखरा व जिला अध्यक्ष डॉ. संदीप हुड्डा सहित अन्य नेता शमशेर खरकड़ा से मिलने पहुंचे।
.
इसी दौरान उन्होंने समर्थन का ऐलान किया। इसलिए महम में जेजेपी ने अपना उम्मीदवार भी मैदान में नहीं उतारा। वहीं अब जेजेपी ने भाजपा से टिकट ना मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया है।
शमशेर खरकड़ा BJP की टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव
जेजेपी ने रोहतक जिले की चार विधानसभाओं में से केवल तीन विधानसभाओं पर ही उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जबकि महम विधानसभा से जेजेपी का कोई भी उम्मीदवार मैदान नहीं आया। इस समर्थन की पहले ही नींव रखी जा चुकी थी। अब जेजेपी ने खुलकर शमशेर खरकड़ा की पत्नी राधा अहलावत को समर्थन देने का फैसला लिया और महम में जाकर ऐलान किया।
शमशेर खरकड़ा से मिले JJP नेता
टिकट ना मिलने पर पंचायत करके निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया फैसला
भाजपा नेता रहे शमशेर खरकड़ा ने 2019 में भाजपा की टिकट पर महम विधानसभा से चुनाव लड़ा था। वहीं अब उनकी पत्नी राधा अहलावत के लिए टिकट मांग रहे थे। लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दी और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को उम्मीदवार बना दिया। इसलिए पंचायत करके राधा अहलावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया, जिसके बाद जजपा उनके समर्थन में उतर गईं।
[ad_2]
Source link