[ad_1]
दिसम्बर में आयोजित होने वाली राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट के लिए दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर गए सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को जयपुर लौट रहे हैं। जयपुर में एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
.
आज जापान यात्रा के अंतिम दिन सीएम ने ओसाका में अप्रवासी राजस्थानियों (एनआरआर) को संबोधित करते हुए कहा कि जापान में रहने वाले अप्रवासी राजस्थानी जापान और राजस्थान के बीच सेतू बनने का काम करें।
उन्होने अप्रवासी राजस्थानियों से जापानी संस्कृति से मिली सीख को राज्य के लोगों से भी साझा करने का आग्रह करते अपनी माटी में भी नए उद्यम लगाने का प्रयास करने के लिए कहा।
दक्षिण कोरिया-जापान यात्रा में कई ग्लोबल कंपनियों ने प्रदेश में निवेश की मंशा जाहिर की।
पांच दिवसीय दक्षिण कोरिया-जापान यात्रा हुई पूरी राइज़िंग राजस्थान समिट को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया-जापान गए थे। उनकी यह यात्रा छह दिवसीय थी। लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा एक दिन पहले लौट रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने दोनों देशों में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय इंवेस्टर्स समिट, रोड शो औऱ राउंड टेबल्स मीटिंग में भाग लिया।
इस दौरान उन्होने दोनों देशों की प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों, उद्यमियों से मुलाकात करके उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया। सीएम भजनलाल शर्मा की इस यात्रा में कई कोरियाई और जापनीज़ कंपनियों ने प्रदेश में निवेश करने की मंशा जाह़िर की।
दक्षिण कोरिया की पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी कॉरपोरेशन (दक्षिण कोरिया की एक एस्फॉल्ट और कंक्रीट निर्माता कंपनी) कंपनी के प्रतिनिधियों ने राजस्थान में एस्फॉल्ट यूनिट लगाने में रुचि दिखाई। कंपनी ने अपने उत्पादों के जरिए राज्य में बेहतर सड़कें बनाने की पेशकश कीं।
वहीं सैमसंग हेल्थकेयर ने राजस्थान के हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर प्रदेश के अस्पतालों में AI-आधारित नए हेल्थकेयर डिवाइस उपलब्ध कराने में अपनी रुचि दिखाई। इसके साथ ही एक अन्य दक्षिण कोरियाई फर्म एलएक्स इंटरनेशनल ने राज्य के माइनिंग सेक्टर में काम करने की इच्छा जताई।
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित होने वाले स्वागत समारोह का प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जायजा लिया।
जयपुर में भव्य स्वागत की तैयारी सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां बीजेपी युवा मोर्चा और स्थानीय विधायक एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत करेंगे। सीएम एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे।
बीजेपी कार्यालय में सीएम भजनलाल शर्मा के स्वागत में समारोह आय़ोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य पदाधिकारी सीएम भजनलाल शर्मा और उनके साथ प्रतिनिधि मण्डल में शामिल उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का स्वागत करेंगे।
दिसंबर में आयोजित होगी राइजिंग राजस्थान समिट राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को जयपुर में होगा। समिट में कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हील्स), इन्फ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रोकेमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन सहित कई सेक्टरों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।
समिट का आयोजन राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।
[ad_2]
Source link