[ad_1]
शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच कार्य का निरीक्षण करते सामान्य पर्यवेक्षक दीपक रंजन दास।
झज्जर जिले में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनावों को लेकर प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामांकन की छंटनी का कार्य शुक्रवार को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में पूरा किया गया। इस दौरान बादली से एक और ब
.
सभी प्रत्याशियों के नामांकन की हुई जांच
उन्होंने बताया कि 65 बादली विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की जांच के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में ओमप्रकाश धनखड़ पुत्र मोहबत सिंह निवासी गांव ढाकला, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर कुलदीप वत्स पुत्र सत्य नारायण निवासी गांव सुरहेती, जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी के तौर कृष्ण कुमार पुत्र रामभगत निवासी गांव सिलाना, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में हरपाल सिंह पुत्र सतवीर सिंह निवासी गांव बुपनिया और बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार के रूप में महेंद्र सिंह पुत्र रघबीर सिंह निवासी गांव पेलपा के नामांकन सही पाए गए।
ईश्वर सिंह का नामांकन अस्वीकृत
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजीत पुत्र रामचंद्र निवासी गांव बादली, अमित कुमार पुत्र खजान सिंह निवासी गांव माजरी, तरूण पुत्र रजनेश निवासी गांव बादली, पुनम निवासी गांव बादली, विरेंद्र सिंह पुत्र धूप सिंह निवासी गांव जैतपुर और संदीप पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव जाहिदपुुर के नामांकन सही पाए गए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स का नामांकन सही पाए जाने पर प्रतिस्थापित अभ्यर्थी ईश्वर सिंह का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया है।
इन प्रत्याशियों का नामांकन पाया गया सही
अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि 64 बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में कुलदीप सिंह छिक्कारा पुत्र छोटूराम निवासी सेक्टर छह बहादुरगढ, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में दिनेश कुमार पुत्र रामकरण निवासी आदर्श नगर बहादुरगढ़, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राजेंद्र सिंह जून पुत्र स्वर्गीय सूरजमल निवासी सेक्टर दो बहादुरगढ़, इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी के तौर पर शीला धर्मपत्नी स्व नफे सिंह निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ का नामांकन जांच के दौरान सही पाया गया।
बहादुरगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी अरुण गोयल
इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरुण गोयल पुत्र सुनील कुमार निवासी जटवाडा मोहल्ला बहादुरगढ़, कविता निवासी नया गांव बहादुरगढ़, चेष्टा निवासी आदर्श नगर बहादुरगढ़, प्रवीण कुमार पुत्र दलबीर सिंह निवासी बीर बरक्ताबाद, बलवान सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी गांव आसंडा, महेंद्र पुुत्र रोहतास निवासी गांव कसार, रमेश दलाल पुत्र स्व. रणधीर सिंह निवासी गांव जाखोदा, राजेश कुमार पुत्र चतर सिंह निवासी वार्ड 19 जिला झज्जर, राजेश कुमार पुत्र रामदिया निवासी नजदीक चौपाल कुर्लान, असंध, जिला करनाल, राजेश जून पुत्र भूप सिंह निवासी सेक्टर 9 ए बहादुरगढ, रोहित कुमार पुत्र सुधीर कुमार निवासी नया गांव बहादुरगढ, सचिन जून पुत्र राजेश जून निवासी सेक्टर 9ए बहादुरगढ़, सुनीता निवासी सेक्टर 9 ए बहादुरगढ़ का नामांकन जांच के दौरान सही पाया गया।
6 सितंबर तक नामांकन हो सकता है वापस
अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जांच के दौरान शबनम और निशांत शर्मा का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।
[ad_2]
Source link