[ad_1]
गोपीजी भट्ट की याद में रविंद्र मंच के स्टूडियो थिएटर में तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत हुई।
जयपुर की जानी मानी तमाशा शैली और शास्त्रीय संगीत के मूर्धन्य कलाकार गोपीजी भट्ट की याद में रविंद्र मंच के स्टूडियो थिएटर में तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत हुई। परम्परा नाट्य समिति की ओर से आयोजित इस समारोह में नाटक एक अजीब दास्तां का मंचन किया गया। इस
.
नाटक में यह दिखाने का प्रयास किया गया की चंट चालाक लोगों ने धर्म का व्यापार शुरू कर दिया है।
नाटक यही कहना चाहता ही की एक आरोपी ही जिसका कहना ही की उसने ईश्वर की हत्या की है। मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद शर्मा, विनोद जोशी और भाग चंद गुर्जर ने समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन किया। नाटक में मनीषा अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल ओर महेश महावार ने अभिनय किया। शुक्रवार को नाटक ऊपरी हवा का मंचन होगा। जो हास्य प्रद ढूंढाडी भाषा पर केंद्रित नाटक है। जिसके लेखक जाने माने भाग चंद गुर्जर है। इस नाटक का निर्देशन तमाशा शैली के कलाकार दिलीप भट्ट कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link