[ad_1]
पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर साढ़े तेरह लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ के भिरानी थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर साढ़े तेरह लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी से रकम बरामदगी के प्रयास पुलिस कर रही है।
.
भिरानी पुलिस थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने बताया कि 18 जून को इस्तगासे के जरिए दर्ज हुए मामले में मनजीत (25) पुत्र सूरजमल जाट निवासी गांव डाबड़ी तहसील भादरा ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। उसका पड़ोसी रोशन खां है। जिसके यहां उसका और उसके परिवार का काफी आना-जाना है। रोशन खां का रिश्तेदार जाफर खान सीआरपीएफ में तैनात है। जाफर खान साल 2021 में रोशन के घर आया हुआ था। तब उसकी और उसके परिवार की मुलाकात रोशन ने जाफर से करवाई। जाफर ने उसे विश्वास में लेते हुए कहा कि अब सीआरपीएफ में हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती आई हुई है। वह उसकी इसमें नौकरी लगवा देगा। इसके लिए वह 9 लाख रुपए की व्यवस्था कर आवेदन कर दे। बाद में कहा कि उसकी बहन भी नौकरी की तैयारी कर रही है। यदि वह नौकरी लगना चाहती है तो उसे भी वह आईटीबीपी में नौकरी लगवा देगा। उसके लिए 6 लाख रुपए तैयार रखने होंगे।
उसने खुद और अपनी बहन को नौकरी लगवाने के लिए जाफर खान को 13 लाख 50 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद जाफर खान ने फर्जी तरीके से तैयार की गई एक लिस्ट व्हाट्सएप पर भेजकर कहा कि उसका क्रमाक संख्या 505 पर चयन हो गया है। जब उसने ऑनलाइन रिजल्ट दोबारा चैक किया, तो 505 क्रमांक पर किसी अन्य व्यक्ति का नाम था। इस पर उसने जाफर खान से सम्पर्क करने की कोशिश की। उसने फोन नहीं उठाया। काफी समय बीतने के बाद भी जाफर खान ने उसे और उसकी बहन की नौकरी नहीं लगवाई और सरकारी नौकरी के नाम पर ऐंठे गए 13 लाख 50 हजार रुपए भी वापस नहीं दिए।
थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद आरोपी जाफर (32) पुत्र शकूर खान निवासी महराणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जाफर के खिलाफ पूर्व में भी सरकारी नौकरी का झांसा देकर रुपए ऐंठने के आरोप में भिरानी और भादरा पुलिस थाना में मामले दर्ज हैं। इस मामले में ठगी के रुपए बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link