[ad_1]
बारिश के साथ बिजली फॉल्ट ने शहरवासियों की मुसीबत बढ़ा दी। शहर के कई क्षेत्रों में स्थिति ये रही कि लोगों की पूरी रात ही नहीं बल्कि 15 घंटे से अधिक समय भी बिना बिजली के ही गुजारना पड़ा।
.
उपनगर ग्वालियर, मुरार और लश्कर क्षेत्र में गुरुवार देर रात तक बिजली संकट बना रहा। संकट दूर कराने के लिए लोगों ने क्षेत्रीय जोन, उप महाप्रबंधक समेत दूसरे बिजली कर्मियों को कॉल किए। तो अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए वहीं भोपाल स्थित कॉल सेंटर में रिकॉर्ड स्तर पर शिकायतें दर्ज हुई हैं। जानकारी के अनुसार कॉल सेंटर में गुरुवार को ग्वालियर से शाम तक 4 हजार 829 शिकायतें दर्ज हुई।
वहीं बुधवार को ये आंकड़ा 5 हजार 486 रहा। सबसे ज्यादा समस्या शहर के पूर्व संभाग के क्षेत्रों में रही। मुरार के सिंहपुर रोड, काशीपुरा, घासमंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में बुधवार रात करीब 10 बजे से गुरुवार शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही। वहीं पटेल नगर, आदित्यपुरम, दीनदयाल नगर, पुष्कर कॉलोनी, शताब्दीपुरम, माधव नगर, सिरोल, हुरावली, ओहदपुर, सिटी सेंटर समेत अनेक क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से देर रात तक बिजली सप्लाई ठप रही।
[ad_2]
Source link