मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवद्वार ग्राम सभा के सिगरा मोहल्ले में गुरुवार सुबह आशा पाल (19 वर्ष) की कुवे में गिरने से मौत हो गई। आशा पाल खाना बनाने के लिए कुवे से पानी भरने गई थी जगत से पैर फिसलने के कारण वो कुवे में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई
मिली जानकारी के मुताबिक आशा पाल पानी से भरा बाल्टी को रस्सी के सहारे खींच रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वो कुवे में जा गिरी जब पानी की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो देखा आशा पाल डूब रही थी किसी तरह उसको बाहर निकाल कर परिजन सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया तो उसके नब्ज देखकर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मय फोर्स सीएचसी घोरावल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने की परिक्रिया शुरू कर दिया मौके पर नायब तहसीलदार विदित तिवारी भी सीएचसी घोरावल पर पहुंचे और उनके उपस्थिति में पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूर्ण किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है आशा के मौत के कारणों की जांच की जारही है और प्रशासन के द्वारा पीएम रिपोर्ट आने के बाद गंभीरता से जांच की जाएगी