[ad_1]
हमीरगढ़ हॉस्पिटल में हंगामा और मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपित
हमीरगढ़ हॉस्पिटल में ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ से मारपीट के मामले में तीन मुख्य आरोपितों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में डॉक्टर ने हमीरगढ़ थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। एसपी राजन दुष्यन्त ने डीएसपी श्याम सुन्दर विश
.
यह थी घटना
डॉ.संजय कनवाडिया ने हमीरगढ़ थाने रिपोर्ट दी थी जिसमे बताया कि कस्बे की महिला शांतिदेवी पत्नी रतनलाल खटीक बुखार से पीडित थी।इलाज के लिए हॉस्पिटल आई थी।मरीज को भर्ती होने की सलाह दी लेकिन स्टाफ नें बेड़ खाली नहीं होने का हवाला दिया।शान्ती देवी के परिजनों नें इसपर किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं की।लेकिन कुछ समय बाद पूर्व षडयंत्र के तहत बलबीर सिंह व अंकित वैष्णव हॉस्पिटल आये ओर उक्त मरीज का हवाला देते हुये चिकित्सक व स्टाफ के साथ जाति सूचक गाली गलोच एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे साथ ही अन्य साथियों को भी फोन करके बुलाया जिसमें लगभग 40 से 50 लोग जबरन हॉस्पिटल में घुस गये और डाक्टर एवं उपस्थित महिला स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की व गाली गलोच कर चिकित्सा कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी,मरीजो के उपचार एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाई।
इनको किया गिरफ्तार
मनीष उर्फ मोनु छीपा पुत्र नन्द किशोर (24)
धीरज सिंह उर्फ राणा उर्फ रानू पुत्र भुपेन्द्र सिंह (24)
गोपाल छीपा पिता पुत्र मदन लाल छीपा(52)
[ad_2]
Source link