[ad_1]
आईआईएस गर्ल्स ने आकर्षक लिबास में हाई बीट्स म्यूजिक पर बॉलीवुड समेत विभिन्न अंचलों पंजाबी, गुजराती और राजस्थानी लोक नृत्यों की नयनाभिराम प्रस्तुतियों से माहौल में जोश, उमंग व मस्ती का आलम छा गया। हरीतिमा से सराबोर मानसरोवर स्थित यूनिवर्सिटी लॉन्स में
.
यूनिवर्सिटी कैंपस को रखें क्लीन : डॉ.अशोक गुप्ता
कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ.अशोक गुप्ता ने नवागंतुक छात्राओं से स्टडी में कड़ी मेहनत से लक्ष्य साधने समेत सेहत की बेहतरी के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस को क्लीन रखने की बात कही। कार्यक्रम का खास आकर्षण मिस फ्रेशर्स कॉन्टेस्ट (यूजी) और पीजी रहा।
मिस फ्रेशर्स कॉन्टेस्ट का रहा आकर्षण
कॉन्टेस्ट में मिस फ्रेशर्स (पीजी) निहारिका माथुर और फर्स्ट रनरअप (पीजी) दीक्षा अग्रवाल रहीं। इसी प्रकार मिस फ्रेशर्स (यूजी) संयोगिता शेखावत रहीं। इसी प्रकार फर्स्ट रनरअप (यूजी) विशुद्धि शाह और नंदिता सिंह और सेकंड रनरअप (यूजी) जाह्नवी शेखावत और सौम्या बडेर रहीं। कनिष्का डुडी को बिविचिंग ब्यूटी-2024 से नवाजा गया।
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो.टीएन माथुर, रजिस्ट्रार डॉ.राखी गुप्ता समेत डीन्स व एडवाइजर मौजूद रहे। आकर्षक लिबास में छात्राओं ने सेमी क्लासिकल डांस व स्किट प्रस्तुति को भी सराहा गया। इससे पहले गणेश वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कॉन्टेस्ट जूरी पैनेलिस्ट में रुचिरा सोलंकी, निधि जोधा और गरिमा अरोड़ा रहीं, जिन्होंने मिस फ्रेशर्स प्रतिभागी छात्राओं को विभिन्न राउंड्स में परखा।
[ad_2]
Source link