[ad_1]
घर लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को एक कार ने रौंद दिया। तीन में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को वहां से गुजर रही बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अस्पताल में दोनों में से एक युवक ने भी इलाज
.
एक युवक ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
हादसा बाड़मेर के सनाऊ गांव के पास रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ। चौहटन सीआई पदमाराम ने बताया- सुरेश (15) पुत्र भाखरा राम मेघवाल निवासी मिठड़ा खुर्द, अर्जुन (25) पुत्र हिम्मता राम मेघवाल निवासी शोभाला और ओम प्रकाश पुत्र विरधा राम निवासी सोनड़ी बाइक पर अपने घर जा रहे थे। सनाऊ गांव के पास सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुरेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर घायल ओमप्रकाश का बाड़मेर जिला हॉस्पिटल में फिलहाल इलाज जारी है।
तीनों बाड़मेर शहर से गांव की तरफ जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार मौके पर हादसे के दौरान चौहटन से बाड़मेर शहर आ रही विधायक प्रियंका चौधरी हादसा देखकर अपनी गाड़ी को रुकवाया। वह दोनों गंभीर घायलों को बाड़मेर जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंची और इलाज शुरू करवाया। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दोनों मृतकों के शव मोच्युर्री में रखवाए है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल एक शव बाड़मेर और दूसरा शव चौहटन मॉर्च्युरी में रखवाया है। सुबह परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link