[ad_1]
ग्वालियर के आरोन-पाटई में बुधवार शाम उस वक्त हादसा हो गया जब एक एक 11 वर्षीय किशोर गांव के उफनते नाले के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में 24 घंटे से हो रही तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। पाटई गांव का नाला भी बारिश
.
उसी को देखने के लिए किशोर अपने अन्य दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था तभी उसका पैर फिसल गया और वह नाला में गिर गया और बहाव में बहता हुआ चला गया। किशोर को नाले में बहता हुआ देखकर गांव के अन्य लोगोें ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना लगते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर जा पहुंची।
जहां एनडीआरएफ की टीम ने करीब तीन से चार घंटे तक किशोर की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। लगातार हो रही बारिश के चलते एनडीआरएफ की टीम को अपना रेस्क्यू अभियान बीच में ही रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह से एक बार फिर एनडीआरएफ की टीम नाले के आसपास के इलाके में किशोर की तलाश के लिए उतरेगी।
बता दें कि ग्वालियर के आरोन थाना क्षेत्र के पाटाई गांव में किशन पुत्र मनोज जाटव रहता है। ग्वालियर और आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात से ही तेज बारिश हो रही थी। जिसके चलते गांव के नदी नाले उफान पर बह रहे थे। इसी बारिश के चलते पाटाई गांव का नाला भी तेज गति से बह रहा था। उसी को देखने के लिए किशन का 11 वर्षीय बेटा मनीष अपने कुछ दोस्तों के साथ नाले के पास पहुंचा था। तभी उसका अचानक पैर फिसल गया और वह बहते नाले में जा गिरा। मनीष के नाले में बहते ही उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही वहां मौजूद कुछ अन्य ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। युवक की नाले में बहने की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और किशोर को काफी देर तक तलाश किया। तेज बारिश और शाम होने के चलते रेस्क्यू टीम को अपना सर्चिंग अभियान बीच में ही रोकना पड़ा। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम कल सुबह फिर से नाले में किशोर की तलाश के लिए अपना सर्चिंग अभियान शुरू करेगी।
[ad_2]
Source link